7 JAN
Credit: Credit Name
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह ने बुरी खबर शेयर की है.
एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुचरण ने हॉस्पिटल के बेड से अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
उन्होंने फैंस को गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई दी है. वो कहते हैं- हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है. हाल देखो, चलो रब रखा.
एक्टर ने बताया कि वो अपने फैंस संग जल्द शेयर करेंगे कि उन्हें क्या हुआ है, क्यों वो गुरु पूरब की बधाइयां फैंस को लेट दे रहे हैं.
कैप्शन में रोशन ने लिखा- गुरु साहेब जी ने मैनू नवा जीवन बख्शा. गुरु साहेब जी को अनगिनत बार धन्यवाद.
उनकी बदौलत मैं आज आपके सामने जिंदा हूं, सबको दिल से नमस्कार करता हूं. हर किसी का शुक्रिया.
गुरुचरण का वीडियो देख फैंस दुखी हो गए हैं. उन्हें क्या हुआ है, क्यों वो अस्पताल में भर्ती हैं? लोगों के जहन में बस यही सवाल है.
मालूम हो, गुरुचरण पिछले साल अचानक गायब होने की वजह से सुर्खियों में आए थे. घर लौटने के बाद वो काम की तलाश में थे.
तारक मेहता शो में उनके लौटने की खबरें आई थीं. उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी से भी मुलाकात की थी. लेकिन बात नहीं बनी.