द कपिल शर्मा शो सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन कई दफा शो अपनी कॉमेडी और जोक्स को लेकर लोगों के निशाने पर रहा है.
Credit: shailesh lodha/kapil instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा को कपिल शर्मा शो की कॉमेडी खास समझ नहीं आती. उन्होंने सुपरहिट शो पर कमेंट किया है.
एक वक्त था जब शैलेश ने कपिल के शो पर होने वाली कॉमेडी की आलोचना की थी. फिर पिछले साल जब शैलेश को द कपिल शर्मा शो में देखा गया, तो लोग हैरान रह गए थे.
अब शैलेश ने पूरे विवाद पर रिएक्ट किया है. वो कहते हैं- कपिल और मैंने साथ काम किया है. 2012 में हमने सिंगापुर में साथ में शो किया था.
हमने कॉमेडी नाइट्स विद शैलेश और कपिल किया था. मैंने ये कहने की कोशिश की थी कि मेहमानों के साथ दादी, बुआ की फ्लर्टिंग हमारे कल्चर के हिसाब से ठीक नहीं है.
मैं अपने बयान पर अभी भी कायम हूं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके शो में नहीं जाऊंगा और दुनिया को नहीं बताऊंगा कि मैं क्या कर रहा हूं?
मैं कपिल के शो पर गया और हिंदी कविता की ताकत को दिखाया. जब मैंने अपनी कविता 'मां' को सुनाया तो वहां मौजूद हर इंसान की आंखों में आंसू थे.
मैं वहां कविता की ताकत के साथ गया था. बतौर आर्टिस्ट कपिल महान हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. वो हमारे दोस्त हैं.
शैलेश ने बताया कि कपिल के शो में दिखाई जाने वाली कॉमेडी से वो सहमत नहीं हैं. वो कहते हैं- मैं इसमें सहज नहीं हूं.
शैलेश से टीवी शो में मेल्स की क्रॉस ड्रेसिंग और पड़ोसी की वाइफ संग फ्लर्ट करने के कंटेंट पर सवाल पूछा गया. वो कहते हैं- दुख के साथ कुबूल करना होगा कि देश के लोग मीडियोकर हो रहे हैं.
अगर आप समझदार बनने की कोशिश करोगे तो कोई आपको सुनना नहीं चाहेगा. देश रील्स और पतली कमरिया गाने पर डांस एंजॉय कर रहा है. 90 प्रतिशत लोग ऐसा कर रहे हैं.