17 साल से ढूंढ रहे पत्नी, नहीं हो पा रही 'पोपटलाल' की शादी, एक्टर को ट्रोल्स ने किया परेशान

9 FEB 2025

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिटकॉम के पॉपुलर कैरेक्टर पोपटलाल की शादी का ट्रैक 17 साल से चल रहा है. इस किरदार को श्याम पाठक निभाते हैं. 

कब होगी 'पोपटलाल' की शादी?

श्याम अक्सर पोपटलाल की शादी के ट्रैक के लिए ट्रोल्स का भी शिकार होते हैं. जबकि उनकी असल जिंदगी में शादी हो चुकी है, और बच्चे भी हैं. 

श्याम ने TOI से बातचीत में इस ट्रोलिंग पर बात की और बताया कि वो इस ट्रोलिंग से परेशान नहीं होते बल्कि ये उनके लिए एक फीडबैक की तरह है. 

श्याम बोले- मैं पोपटलाल की शादी के ट्रैक के बारे में सभी निगेटिव कमेंट्स को पॉजिटिव रूप से लेता हूं.

क्योंकि मुझे पता है कि दर्शक भावनात्मक रूप से इस किरदार से जुड़े हुए हैं. वे हमें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. 

हर शाम 8:30 बजे, वे अपने लिविंग रूम में एक साथ बैठते हैं, हमारा शो देखते हुए डिनर करते हैं. यह जानकर खुशी होती है कि हम उनके चेहरों पर मुस्कान लाते हैं और उनका मनोरंजन करते हैं. 

यहां तक ​​कि जब मुझे निगेटिव कमेंट्स मिलती हैं, तो मैं उन्हें पॉजिटिव तौर पर लेता हूं क्योंकि मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. 

इस इंटरव्यू के माध्यम से, मैं कहना चाहता हूं- आइए हम सभी प्रार्थना करें कि पोपटलाल को आखिरकार 2025 में अपनी बेटर हाफ (पत्नी) मिल जाए.

श्याम ने बताया कि वो अपनी जिंदगी तारक मेहता शो से अलग सोचते ही नहीं है. वो इस सीरियल से हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं.