16 MARCH
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम सोनू यानी झील मेहता ने 28 दिसंबर 2024 को शादी की थी.
बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी. कपल अब कानूनी तौर पर पति-पत्नी बन गया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शादी रजिस्टर कराते हुए वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- फाइनली लीगली मैरिड.
इसमें झील व्हाइट साड़ी, माथे पर बिंदी, बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं. पति आदित्य ने व्हाइट आउफिट पहनकर ट्विनिंग की.
दोनों ने हंसते मुस्कुराते हुए एक दूजे को वरमाला पहनाई. वीडियो में कपल डॉक्यूमेंट साइन करता हुआ नजर आया.
वरमाला पहनाने के बाद कपल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. 17 फरवरी 2025 को झील ने अपनी शादी को ऑफिशियल किया है.
वीडियो में कपल काफी खुश दिखा. इस दौरान परिवार के करीबी लोग भी वहां मौजूद थे. कपल फोटो खिंचवाते हुए रोमांटिक हुआ.
फैंस ने कपल को ढेर सारी बधाई दी है. झील और आदित्य एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. सालों तक डेटिंग के बाद उन्होंने शादी की है.
वर्कफ्रंट पर, झील ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में सोनू भिड़े का रोल किया था. कॉमेडी शो छोड़ने के बाद वो बिजनेसवुमन बनीं.