20 AUG
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभा चुकीं झील मेहता दुल्हन बनी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
झील ने एक वीडियो शेयर की जहां वो मांग में सिंदूर लगाए और लाल शादी का जोड़ा पहने दिखीं. उन्हें देख फैंस हैरान रह गए.
उन्होंने कैप्शन में बताया कि वो अभी से दुल्हन बन गई हैं. 2024 की बेस्ट ब्राइड बनने की प्रैक्टिस कर रही हैं. और ऑफिशियली अपने ब्राइडल एरा में हैं.
वीडियो में रेड ब्राइडल आउटफिट पहने झील को खूब इतराते और पोज देते देख फैंस भी दिल हार बैठे और जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लेकिन साथ ही शॉक भी हो रहे हैं कि झील ने शादी कब की. क्योंकि अभी तक तो उनकी सगाई की ही जानकारी सामने आई थी.
यूजर्स ने लिखा- आपने शादी कब की? कितनी ग्लो कर रही हो, और बहुत सुंदर लग रहे हो.
वहीं कुछ ने मजे लेते हुए लिखा- कितनी बड़ी हो गई. अब ट्प्पू का क्या होगा, भिड़े तो अब चैन की नींद सोएगा.
हालांकि झील अपने कैप्शन में बता चुकी हैं कि वो दुल्हन बनने की प्रैक्टिस कर रही हैं. वो अपनी शादी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
झील को बॉयफ्रेंड आदित्य ने जनवरी 2024 में प्रपोज किया था, उनकी शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. एक्ट्रेस अब एक्टिंग से दूर अपना फैमिली बिजनेस संभालती हैं.