दुल्हन बनेगी तारक मेहता की 'सोनू', तैयारियां शुरू, दिखाई शादीवाले घर की झलक

9 NOV 2024

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू यानी झील मेहता जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी करने वाली हैं.

झील की शादी

हालांकि अभी तक झील ने ऑफिशियली डेट अनाउंस नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि वो 28 दिसंबर को सात फेरे लेने वाली हैं. 

झील ने अब अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस शादी के प्रेपरेशन और शादी वाले घर की झलक दिखाई है.

झील ने वीडियो शेयर कर लिखा- शादी वाला घर, शादी की तैयारियों से मुझे प्यार हो गया है. डांस प्रैक्टिस मेरे फेवरेट हैं. 

झील की शादी की तैयारियां दिवाली के दिनों से ही शुरू हो चुकी हैं. वो अपने होने वाले पति आदित्य के साथ पोज करती दिखीं. 

झील ने संगीत के लिए डांस प्रैक्टिस, घर की सजावट और रेनोवेशन का काम करते भी वीडियो में दिखाया.

साथ ही बताया कि शादी के लिए उनकी शॉपिंग भी लगभग हो चुकी है. वो फैमिली के साथ फंक्शन्स के लिए कपड़े खरीदती दिखीं. 

जल्द ही एक्ट्रेस दुल्हन बनने वाली हैं, इसके लिए वो बेहद इमोशनल हैं, उन्होंने अपनी ब्राइड्स मेड्स के लिए गिफ्ट्स भी प्रीपेयर करवा लिए हैं.

झील बेहद एक्साइटडेट हैं. बता दें, वो एक्टिंग से अब दूर हो चुकी हैं, और अपना होस्टल का बिजनेस संभाल रही हैं.