16 साल बाद 'तारक मेहता' के गोली ने छोड़ा शो? एक्टर ने बताया सच

20 June 2024

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल है. ये शो 2008 में शुरू हुआ था और पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.

गोली ने छोड़ा शो?

शो तो लोकप्रिय है ही. इसके किरदार भी घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं. इसलिए जब भी कोई कलाकार शो छोड़कर जाता है, दर्शकों का दिल टूट जाता है. 

कुछ वक्त से चर्चा चल रही है कि गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ दिया है. 

वो तब से शो से जुड़े हुए हैं, जब से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर शुरू हुआ था. इसलिए जब उनके शो छोड़ने की अफवाह उड़ी, तो सबका दिल धक से हो गया. 

हर कोई बस यही सोच रहा है कि आखिर क्या वजह है, कुश ने अचानक शो छोड़ दिया है. हालांकि, ये बात सच नहीं है. 

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कुश ने शो छोड़ने की बात पर रिएक्ट किया है. उनसे पूछा गया कि क्या वो वाकई शो छोड़ रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं.

हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा इस पर और कुछ नहीं कहा. पर हां इतना तो साफ हो गया कि आपके प्यारे गोली अभी कहीं नहीं जा रहे हैं.