27 July 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का फेमस शो है. इसके हर कैरेक्टर को फैन्स का ढेर सारा प्यार मिलता आ रहा है.
16 साल का लंबा सफर तय करने के बाद 'गोली' यानी कुश शाह ने सीरियल को अलविदा कह दिया.
कुश शाह के जाने से सिर्फ उनके फैन्स ही बल्कि, जेठलाल यानी दिलीप जोशी भी काफी उदास हैं.
दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम पर कुश शाह के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. वो लिखते हैं- ये पिंच हमें छोड़कर जा रहा है.
मजाक अपनी जगह तुम्हारे साथ किया हर एक सीन को मैंने बहुत ज्यादा एन्जॉय किया है. तुम्हें भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.
आप यूं ही मुस्कुराहट फैलाते रहो. तुम्हें बंदूक की गोली की तरह आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं.
कुश शाह के लिए जेठालाल की पोस्ट बता रही है कि उन्होंने बचपन से लेकर अब तक शो से बहुत लोगों का प्यार कमाया है.