16 साल बाद 'तारक मेहता' के गोली ने छोड़ा शो, हुए इमोशनल, बोले- शुक्रिया...

26 July 2024

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल है. ये शो 2008 में शुरू हुआ था और पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.

 'तारक मेहता' के गोली ने छोड़ा शो

शो तो लोकप्रिय है ही. इसके किरदार भी घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं. इसलिए जब भी कोई कलाकार शो छोड़कर जाता है, दर्शकों का दिल टूट जाता है. 

वहीं अब 'तारक मेहता' में गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है. वो पिछले 16 साल से शो से जुड़े हुए थे.

इतने सालों बाद 'तारक मेहता' छोड़ना कुश के लिए आसान नहीं रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुश अपने फेयरवेल के दौरान इमोशनल होते दिखे. 

उन्होंने कहा- जब मैं शो के साथ जुड़ा था, तब बहुत यंग था. तब से लेकर अब तक सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैंने यहां पर बहुत सारी यादें बनाई हैं. एक तरह से मैंने अपना बचपन यहीं बिताया है. 

'मैं किएटर्स का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया. मिस्टर असित मोदी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को इतना दिलचस्प बनाया.' 

'उनके भरोसे की वजह से ही मैं आज यहां हूं.' कुश ने कहा कि 'मुझे इतना प्यार-सम्मान देने के लिए सभी का शुक्रिया.' इतना कहकर वो इमोशनल हो गए.