10 July 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह ने अचानक गायब होकर चौंकाया था. इसी साल 26 अप्रैल को उनके लापता होने की खबर आई थी.
25 दिन गायब रहने के बाद वो 18 मई को घर लौटे. फैंस के दिल में अभी भी सवाल है आखिर क्या वजह थी, जो गुरुचरण ने ऐसा कदम उठाया.
अब Telly Talk को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि 25 दिन तक सन्यासी की जिंदगी जीने के बाद जब वो घर लौटे, तो क्या हुआ.
एक्टर ने कहा कि 'मेरा गायब होने का कोई प्लान नहीं था. एक दिन मैंने डिसाइड किया कि मुझे घर छोड़कर जाना है. मुझे लग रहा था कि जिंदगी की भलाई रब से जुड़ने में हैं.'
'मम्मी-पापा से मुझे बहुत प्यार है. मुझे पता था कि अगर मैं घर पर नहीं रहूंगा, तो मेरे भाई-बहन संभाल लेंगे. मैं रात को जब घर पर आया, तो मम्मी आई देखने.'
'लेकिन वो मुझे पहचान नहीं पाईं. उन्होंने अंदर जाकर कहा कि देखो बाहर कोई आया है. इसके बाद पापा आए, तो उन्होंने कि ये अपना सोनू है.'
'उन्होंने गेट खोला और हम तीनों काफी देर तक रोते रहे. उन्हें खुशी थी कि मैं घर लौट कर आ गया. वो रोने लगे और मैं भी रोने लगा.'
एक्टर ने ये भी कहा कि घर लौटने के बाद उनकी असित मोदी से भी बातचीत हुई है. हो सकता है कि वो एक बार फिर 'तारक मेहता' शो में सोढ़ी बनकर फैन्स को सरप्राइज दें.