18 NOV 2024
Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अक्सर किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ ही जाता है. लेकिन अब शॉकिंग खबर आई है कि दिलीप जोशी भी शो छोड़ने वाले हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि दिलीप, जो शो में मेन कैरेक्टर जेठालाल का रोल निभाते हैं उनका शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से तगड़ा झगड़ा हुआ है.
इनसाइडर के मुताबिक- कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था. दिलीप जी असित भाई का इंतजार कर रहे थे कि वो आकर उनसे अपनी छुट्टियों के बारे में बात करेंगें.
लेकिन जब असित भाई आए तो सीधे कुश से मिलने चले गए. इससे दिलीप जी निराश हो गए. असित के इग्नोर करने से उन्हें काफी बुरा लगा.
सोर्स ने कहा कि दिलीप जी बहुत गुस्सा हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी भी दी.
हालांकि, असित भाई ने उन्हें शांत कर दिया. इसके बाद हम नहीं जानते कि दोनों के बीच के मतभेद कैसे सुलझाए गए या क्या बात हुई.
सोर्स के मुताबिक ये असित और दिलीप के बीच पहली बार झगड़ा नहीं हुआ है. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं. हांगकांग शूट के दौरान भी गुरुचरण सोढ़ी ने बीच बचाव किया था.
दिलीप ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसपर क्लैरिटी दी है. उनका कहना है कि ये सब झूठ है. लोग जलन में ये अफवाहें फैला रहे हैं.
दिलीप 16 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा हैं. इस शो की नींव रखने में उनका बहुत बड़ा हाथ है.