दुल्हन बनने को बेकरार 'तारक मेहता' की सोनू, बैचलर्स पार्टी में छाईं, दिखाई झलक

30 Aug 2024

Credit: Jheel Mehta

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वालीं झील मेहता शादी करने जा रही हैं. कुछ महीनों पहले इन्होंने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से सगाई की थी.

झील कर रहीं शादी

झील पिछले काफी समय से शादी की तैयारियों में बिजी चल रही थीं. फैन्स को इस दौरान की झलक भी दिखा रही थीं. अब झील ने एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में झील, अपनी दोस्तों के साथ बैचलर्स पार्टी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि ये बैचलर्स पार्टी वो गोवा में कर रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि झील ने फ्लावर प्रिंट डीप नेक ड्रेस पहनी हुई है. कानों में हूप्स पहने हैं और बालों को बन में बांधा हुआ है. चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. 

झील अपने दोस्तों के साथ कुछ ड्रिंक्स एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में बताया था कि वो डेस्टिनेशन वेडिंग चाहती हैं.

बता दें कि झील काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन्होंने पढ़ाई पूरी करने के लिए छोड़ा था. उसके बाद इन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया. 

वहीं, झील के मंगेतर आदित्य दुबे की बात करें तो वो जॉब करते हैं. पेशे से एक थ्रीडी आर्टिस्ट हैं. गेम्स वगैराह बनाते हैं. डिजाइनिंग करते हैं.