29 MARCH
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस के लिए गुडन्यूज है. सालों का इंतजार खत्म हुआ. ढेर सारे ऑडिशन के बाद मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है.
दिशा वकानी ने दयाबेन के रोल में जान फूंकी थी. 2018 में वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तबसे शो में नहीं लौटी हैं. मेकर्स ने उनका लंबा इंतजार किया था.
2 बच्चों के बाद उनके लिए फैमिली छोड़कर शूट करना मुश्किल था. इसलिए मेकर्स ने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी थी. आखिरकार ये खोज खत्म हुई.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी को फाइनली दयाबेन के रोल में कोई पसंद आई है. अभी तक उस एक्ट्रेस की पहचान रिवील नहीं की गई है.
इंसाइडर का कहना है शो की टीम ने नई दयाबेन के साथ मॉक शूट करने शुरू कर दिए हैं. करीबन 1 हफ्ते से नई एक्ट्रेस संग शूटिंग चल रही है.
ये न्यूज सुनने के बाद फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है. वो भी लंबे वक्त से दयाबेन के इंतजार में थे. दयाबेन का कमबैक बड़ा इवेंट होने वाला है.
इसी साल जनवरी में असित मोदी ने कंफर्म कर दिया था कि दिशा वकानी शो में नहीं लौट पाएंगी. इसलिए उन्होंने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है.
शो को 16 साल हो गए हैं. दिशा वकानी के बिना भी असित मोदी ने शो को टीआरपी में टॉप में बनाए रखने की अच्छी कोशिश की है.
दयाबेन के सलेक्शन पर अभी मेकर्स का ऑफिशियल बयान नहीं आया है. फैंस भी नई दयाबेन की पहचान का खुलासा होने को बेसब्र हैं.