15 Sep 2024
Credit: Palak Sindhwani
रिपोर्ट्स आ रही हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू उर्फ पलक सिंधवानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक्स्क्लूसिव आर्टिस्ट अग्रीमेंट का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है.
ऐसे में एक्ट्रेस को मेकर्स, असित कुमार मोदी, कानूनी नोटिस जारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पर इस खबर पर पलक का कुछ और ही कहना है.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग इस बारे में बात करते हुए पलक ने कहा- मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ा है. न ही किसी थर्ड पार्टी एंडॉर्समेंट्स से मैं जुड़ी हूं. मुझे अबतक कोई कानूनी नोटिस नहीं आया है.
Moneycontrol.com संग बातचीत में पलक ने कहा- ये सभी खबरें झूठी हैं. लोग अफवाह फैला रहे हैं. कल मैं सुबह 7 बजे की शिफ्ट में तारक मेहता के सेट पर जाऊंगी.
"मैंने शो के प्रोड्यूसर्स को इस न्यूज के बारे में इन्फॉर्म किया है. बीती रात से ये खबरें चल रही हैं और अब मैं काफी परेशान हो चुकी हूं. ये खबरें मेरी मेंटल हेल्थ को अफेक्ट कर रही हैं."
"मैं शो के लिए गणपति सीक्वेंस शूट कर रही हूं. हमारा बैक-टू-बैक शूट चल रहा है. मैंने सर से कहा है कि वो इसको जल्द से जल्द मीडिया में क्लियर करें. और सच बहुत जल्दी सभी के सामने आ जाएगा."
"मैं इस बारे में आप लोगों से बात करूंगी, लेकिन इससे पहले मुझे प्रोड्यूसर और लीगल टीम से बात करनी है. वो लोग मेरे से एक दिन बाद मिलेंगे, ऐसा उन्होंने कहा है."