'सोढ़ी' को 'तारक मेहता...' शो से निकाला, रोकी पेमेंट? असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 16 सालों से...

11 JAN 

Credit: Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो बीते कुछ समय से विवादों में है. कई स्टार्स एक के बाद एक शो छोड़कर जा चुके हैं. साथ ही कई स्टार्स ने मेकर्स पर फीस ना देने और हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया है. 

क्या बोले असित मोदी?

हालांकि, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हमेशा इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. लेकिन अब ये मुद्दा फिर से उठा जब गुरुचरण सिंह ने असित मोदी पर पेमेंट ना देने का आरोप लगाया था. 

गुरुचरण सिंह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत खराब है. इसी बीच TOI संग बातचीत में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने गुरुचरण सिंह के शो छोड़ने की असली वजह बताई है. 

गुरुचरण सिंह के बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा कि वो गुरुचरण संग क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी फैमिली भी गुरुचरण को पसंद करती है. 

असित मोदी बोले- गुरुचरण एक अच्छा इंसान है. मैं इमोशनली उनसे कनेक्टेड हूं. मेरी बीवी और बच्चों को भी वो पसंद हैं.

वो कुछ इश्यूज का सामना कर रहे थे. मैं प्रार्थना करता हूं कि वो अपनी परेशानियों से बाहर आ जाएं.

असित मोदी ने आगे बताया- गुरुचरण ने खुद ही शो छोड़ने का फैसला किया था. हमने कभी भी उनसे शो से जाने को नहीं कहा था.

गुरुचरण को भी अब ऐसा लगता है कि उन्हें भी शो का हिस्सा होना चाहिए था. 'तारक मेहता...' शो को 16 साल हो चुके हैं. शो छोड़ने के लोगों के अपने कारण रहे हैं. 

आप किसी से भी हमेशा शो का हिस्सा बने रहने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. आज भी कई स्टार्स 'तारक मेहता...' शो से जुड़े हुए हैं, जो अपने आप में बड़ी अचीवमेंट हैं. 

शो के बारे में असित मोदी आगे बोले- लोगों ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को बेशुमार प्यार दिया है. ये पैसे बनाने का शो नहीं है, अब ये इमोशन बन चुका है. 

बता दें कि गुरुचरण सिंह ने कई सालों तक TMKOC में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था. पिछले कुछ समय से वो बीमार हैं. उनका इलाज चल रहा है.