कर्ज में डूबे 'तारक मेहता के सोढ़ी', असित मोदी से मिले, सालों बाद शो में लौटेंगे?

17 July 2024

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह बीते दिनों अपनी गुमशुदगी को लेकर चर्चा में थे. 25 दिन बाद वो घर लौटे थे.

असित मोदी से मिले गुरुचरण

अब गुरुचरण सिंह को परिवार पालने के लिए काम की जरूरत है. वो कर्ज में डूबे हैं. उस पैसे को चुकाने के लिए वो काम मांग रहे हैं.

16 जुलाई को गुरुचरण की मुलाकात तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से हुई. तबसे उनके शो में लौटने की अटकलें जारी हैं.

जब टाइम्स नाउ ने एक्टर से शो में लौटने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- मुझे पता नहीं हैं. देखते हैं क्या होता है.

मीडिया से बात करते हुए असित मोदी ने गुरुचरण से हुई मुलाकात पर बात की. उन्होंने कहा- मेरे लिए सोढ़ी फैमिली की तरह है.

वो लंबे समय तक हमसे जुड़े रहे थे. पर्सनल वजहों से उन्होंने शो छोड़ा था. जब भी वो मुंबई आते थे मुझसे मिलने आया करते थे.

जब वो गायब हुए मैं परेशान हो गया था. उनकी चिंता में उन्हें मैसेज भी किया था. आज वो ऑफिस आए, हमने दिल से बात की. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

गुरुचरुण सिंह ने 2020 में तारक मेहता शो छोड़ा था. उन्हें बलविंदर सिंह सुरी ने रिप्लेस किया था. आज भी फैंस गुरुचरण को शो में मिस करते हैं.

शो छोड़ने के बाद गुरुचरण दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. कई बिजनेस किए लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दौरान उन्होंने आर्थिक तंगी झेली.