4 June 2024
Credit: Social Media
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ का टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
दरअसल, सचिन श्रॉफ ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार संग शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन कुछ साल बाद 2018 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.
तलाक के बाद सचिन श्रॉफ ने पिछले साल चांदनी कोठी से दूसरी शादी रचाकर फिर से अपना घर बसा लिया है.
अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी पर बात की है. उन्होंने बताया कि वो बिजी शेड्यूल के बीच पत्नी को कैसे टाइम देते हैं.
एक्टर बोले- मैं जब शूट पर होता हूं तो शो को अपना 100% देता हूं. लेकिन जब घर पर होता हूं तो सिर्फ घर पर ही रहता हूं.
मैं जब शूट नहीं करता तो मुझे ट्रैवल करना अच्छा लगता है, मेरी पत्नी भी मेरे साथ हर जगह जाती है. भले ही कोई पार्टी हो, गेट-टुगेदर हो या वेकेशन, वो हमेशा मेरे साथ रहती है.
इस तरह हम अपना टाइम मैनेज करते हैं. हम एक दूसरे के लिए हमेशा अपना बेस्ट ही करते हैं.
दूसरी शादी पर सचिन बोले- मुझे नहीं पता कि मेरी शादी इतनी चर्चा में क्यों रही. शायद उस वक्त लोग आश्रम सीरीज ज्यादा देख रहे थे.
मैंने तभी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो भी ज्वॉइन किया था. मेरे इन शोज के बीच ही मैंने शादी कर ली. शायद चर्चा भी इसलिए ज्याजा हुई.
सचिन ने अपनी दूसरी पत्नी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा- मेरी पार्टनर बहुत अच्छी है. वो मेरी बैकबोन है. मेरी जर्नी में वो हमेशा मेरे साथ रही है.