23 Aug 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 16 सालों से राज कर रहा है. बीते सालों में कई बड़े स्टार्स ने ये शो छोड़ा. जैसे दिशा वकानी, जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा...
लेकिन इस शो के कई लॉयल एक्टर्स भी हैं. जो पिछले 16 साल से जुड़े हुए हैं. लोग आए और गए, लेकिन इन्होंने शो को संभाले रखा. जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में.
दिलीप जोशी सिटकॉम शो में जेठालाल का रोल प्ले करते हैं. उनके जैसा ये रोल शायद ही कोई कर पाए. करियर में बहुत स्ट्रगल करने के बाद 'तारक मेहता' से उन्हें फेम मिला.
अमित भट्ट शो में चंपकलाल जयंती लाल गाडा बने हैं. वो जेठालाल के पिता के रोल में हैं. जेठालाल संग उनकी नोकझोंक सबकी फेवरेट है.
मुनमुन दत्ता बबीता कृष्णन अय्यर के किरदार में हैं. जेठालाल संग उनके सीन्स फैंस के बीच वायरल रहते हैं.
श्याम पाठक को कौन नहीं जानता. पोपटलाल के रोल में वो फैंस के फेवरेट हैं. सालों से उनकी दुल्हन की तलाश अभी तक शो में जारी है.
शरद सांकला यानी अब्दुल को लेकर खबर आई कि वो 16 साल बाद शो छोड़ने वाले हैं. लेकिन ये गलत है, वो अभी भी शो का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे.
मंदार चंदवादकर शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े के रोल में जमे हैं. वो गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी हैं. उनके बिना शो सोचा नहीं जा सकता.
सोनालिका जोशी सिटकॉम शो में आत्माराम भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाती हैं. वो एक बिजनेसवुमन हैं जो पापड़-अचार बेचती है.
अंबिका रंजनकर को कोमल का रोल निभाती हैं. वो शो में हंसराज हाथी की पत्नी बनी हैं. 2008 से अंबिका शो में बनी हुई हैं.