हनीमून पर 'तारक मेहता' की 'सोनू', हसीन वादियों में हुईं पति संग रोमांटिक, PHOTO

5 Jan

Credit: Jheel Mehta

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल अदा करने वालीं झील मेहता शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

पति संग हनीमून पर झील मेहता

बॉयफ्रेंड आदित्य दूबे संग कुछ साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने ये कदम उठाया. सोशल मीडिया पर झील ने वेडिंग वीडियो शेयर किया था. 

इस वीडियो में झील और आदित्य, दोनों ही काफी इमोशनल होते नजर आए थे. दोनों के लिए शादी करने का मोमेंट काफी खास था. 

धूमधाम से शादी करने के बाद दोनों हनीमून पर केरल गए हुए हैं. झील ने सोशल मीडिया पर हसीन वादियों की एक फोटो शेयर की है.

इस फोटो में झील और आदित्य तो दोनों साथ नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन सनसेट होता दिख रहा है. ढेर सारे पेड़ और हसीन वादियां नजर आ रही हैं. 

फैन्स झील और आदित्य दोनों को शादी की ढेर सारी बधाई देने के अलावा गुजारिश कर रहे हैं कि वो कुछ तस्वीरें भी हनीमून की शेयर करें.

हालांकि, झील और आदित्य दोनों ही अभी अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय करने में बिजी चल रहे हैं. हनीमून से लौटने के बाद एक्ट्रेस अपनी पहली रसोई करेंगी.