14 Sep 2024
Credit: Palak Sindhwani
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं पलक सिंदवानी मुश्किलों में फंस गई हैं.
पलक को शो के मेकर्स कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं. दरअसल, पलक ने प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पलक को ये कानूनी नोटिस जल्द ही भेजा जा सकता है. पलक ने 'एक्स्क्लूसिव आर्टिस्ट' अग्रीमेंट की सीमा लांघी है, जिसकी वजह से उनका किरदार डैमेज हो सकता है.
पलक ने 'थर्ड पार्टी एंडॉर्समेंट्स' किए हैं. और इसे करने के बारे में उन्होंने किसी को न तो जानकारी दी और न ही लिखित में कन्सेंट दिया.
ऐसे में पलक ने 'एक्स्क्लूसिविटी क्लॉज' का उल्लंघन किया है. प्रोडक्शन हाउस इस पर विचार कर रही है कि वो पलक को इस बारे में कानूनी नोटिस जारी करे या नहीं.
हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने पलक को चेतावनी दी है कि वो आगे भविष्य में इस तरह का कोई कदम न उठाएं जहां उनके किरदार 'सोनू भिड़े' को नुकसान पहुंचे.
इसपर पलक ने फ्री प्रेस जर्नल संग बातचीत पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे नहीं पता आप लोगों के पास ये न्यूज कहां से आ रही है. मुझे अबतक कोई नोटिस नहीं मिला है.