'तारक मेहता' के मेकर्स से पंगा लेकर बिगड़ा करियर? शो छोड़ चुके एक्टर्स कहां बिजी?

27 March 2024

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर चर्चा है. जेनिफर मिस्त्री शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस जीती हैं.

कहां हैं तारक मेहता शो के सितारे

उन्हें शो छोड़े काफी वक्त हो चुका है. जेनिफर ही नहीं असित मोदी से शो के कई सितारे पंगा ले चुके हैं. इनमें शैलेश लोढ़ा, प्रिया आहूजा भी शामिल हैं.

शो छोड़ चुके इन सितारों को मेकर्स से बगावत का नुकसान हुआ या फायदा? इनका अब क्या वर्क स्टेट्स है, इस रिपोर्ट में जानते हैं.

प्रिया आहूजा ने शो में रीटा रिपोर्टर का रोल किया था. उनके पति मालव राजदा शो के डायरेक्टर थे. दोनों ने असित मोदी पर निशाना साधा था.

प्रिया का करियर तो ऑन ट्रैक है. तारक मेहता से निकलने के बाद वो सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' करती दिखीं.

इतना ही नहीं, प्रिया Red Triangle Productions नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. वहीं उनके पति 'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार' शो से जुड़े.

जेनिफर मिस्त्री ने रोशन दारुवाला कौर सोढ़ी बनकर लोगों का दिल जीता. तारक मेहता.. छोड़ने के बाद अभी तक उन्हें कोई दूसरा शो नहीं मिला है.

शैलेश लोढ़ा ने फीस विवाद के बाद शो को अलविदा कहा. उन्होंने वाह भई वाह शो को प्रेजेंट किया था. एक्टर कवि सम्मेलन, इवेंट्स में बिजी रहते हैं.

मोनिका भदौरिया ने बावरी का रोल किया था. शो छोड़ने के बाद उन्हें खास काम नहीं मिला है.वो फोटोशूट मॉडल बनकर रह गई हैं.