9 OCT 2024
Credit: Instagram
जेनिफर मिस्त्री तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से लंबे समय से जुड़ी रहीं, जब शो छोड़ा तो खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए.
जेनिफर ने शो के मेकर्स पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया. ये मामला कोर्ट में भी चला.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने दावा किया है कि तारक मेहता शो की फेमस टप्पू सेना यानी जो बच्चे हैं वो भी मेकर्स से परेशान रहे हैं.
जेनिफर ने कहा- बच्चे ठीक थे लेकिन उनका मेन इशू पढ़ाई का होता था. तो कभी कभी उन्हें वक्त मिल जाता था.
लेकिन मुझे मालूम है कभी कभी बच्चों को खूब परेशान किया जाता था. परीक्षा के समय में बहुत बार बच्चों की नाइट शिफ्ट लगती थी.
जैसे हमारा नाइट शूट है, अब हम शूटिंग कर रहे हैं और वो बेचारे छोटे छोटे बच्चे रात में नींद में पढ़ रहे हैं.
सुबह 7 बजे उनके एग्जाम भी हैं. उसके लिए तो कितनी बार कोई कोई बच्चे लोग डायरेक्ट सुबह 6 बजे सेट से निकल कर पेपर देने गए हैं.
अभी सोचो कैसे जाकर देते होंगे, ऐसा बहुत बार किया है. बच्चों ने तो बहुत सैक्रिफाइस किया है. लेकिन अब उनके पेरेंट्स ओके थे तो ठीक है.
टप्पू सेना तारक मेहता शो का अहम हिस्सा है. गोकुलधाम में रहने वाले परिवार के बच्चों का एक ग्रूप है, जिसमें टप्पू, गोगी, गोली, सोनू और पिंकू शामिल है.