तारक मेहता... के टप्पू को मिली जीवनसाथी, कौन है मिस्ट्री गर्ल? सीक्रेट रखा चेहरा

30 May 2024

Credit: Raj Anadkat

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट रिलेशनशिप में हैं. 

राज करने जा रहे शादी?

हालांकि, राज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने मिस्ट्री गर्ल का चेहरा छिपाया हुआ है. रिवील नहीं किया है. 

इतना जरूर है कि राज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि वो किसी को तो डेट कर रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि राज एक डायरी खोलते हैं, जिसमें लिखा होता है. तुम मेरी एंजल हो. कैप्शन में लिखा है- मिलना तेरा लगे कोई जादूगरी.

दरअसल, सिंगर शान के बेटे माही सिंगर बन चुके हैं. उनका गाना लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम है 'जादूगरी'. इस सॉन्ग में राज फीचर हुए हैं.

पर फैन्स वीडियो देखकर कह रहे हैं कि राज, बबीता जी के साथ नहीं पर किसी के तो साथ हैं. वरना ये लड़की का फेस जरूर रिवील करते. 

बता दें कि कुछ समय पहले राज को लेकर खबर आई थी कि इन्होंने बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता संग सगाई कर ली है. बाद में दोनों ने खबरों को खारिज कर दिया था.