16 June 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स हमेशा अच्छे मूड में नजर आते हैं. चलो इसी बात पर मूड को थोड़ा और अच्छा कर देते हैं.
आपके लिए गुड न्यूज लेकर आए हैं. पॉपुलर सीरियल में सोनू का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनने वाली निधि भानुशाली 5 साल बाद कमबैक कर चुकी हैं.
लंबे इंतजार के बाद वो मिनी सीरीज 'सिस्टरहुड' से एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाती दिख रही हैं.
25 साल की उम्र में निधि सीरीज में एक स्कूल गर्ल के किरदार में दिखीं. ये खबर जानने के बाद उनके फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
रियल लाइफ में निधि को एडवेंचर पसंद है. वो ट्रैवल की काफी शौकीन हैं और उन्हें अकसर कहीं ना कहीं घूमते देखा जाता है.
पिछले पांच सालों में निधि काफी बदल चुकी हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और रोजाना फैन्स के साथ स्किन रूटीन शेयर किया करती हैं.
एक्ट्रेस को चिल करना पसंद है. वो सादगी से लोगों का दिल जीतना जानती हैं. निधि एक वाइब्रेंट पर्सनैलिटी हैं, जो उनकी तस्वीरों में साफ झलकता है.
निधि का जन्म गुजरात के गांधीनदर में हुआ था. 12 साल की उम्र में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ जुड़ गई थीं.
7 साल तक सोनू का रोल निभाने वाली निधि ने 2019 में शो छोड़ दिया था. सोनू के रोल में उन्होंने दर्शकों का प्यार पाया और आज भी हर किसी की फेवरेट हैं.
एक्ट्रेस की सीरीज 13 जून से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो चुकी है, जिसे फैन्स का बेशुमार प्यार भी मिल रहा है.