असित मोदी ने कहा- 'आ जाओ रूम में, Kiss करना चाहता हूं', एक्ट्रेस ने की शिकायत

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक बार फिर विवादों में है. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने 15 सालों बाद सीरियल बुरे नोट पर छोड़ दिया है. 

जेनिफर के गंभीर आरोप

एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

आजतक से बातचीत में जेनिफर ने बताया कि उन्हें असित मोदी ने मेंटली ही नहीं सेक्शुअली भी हैरेस किया है. एक्ट्रेस ने इस पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है.

वे कहती हैं- शुरू से असित जी कई बार बोलते थे अरे बहुत अच्छी लग रही हो. उन्होंने मुझे एक बार पूछा था कि तुम क्या पीती हो. मैंने बिंदास होकर कहा व्हिस्की.

इसके बाद वे बार-बार मुझे कहते थे आ जाओ व्हिस्की पीते हैं. लेकिन 2019 में हमारी पूरी टीम सिंगापुर गई थी. वहां असित मोदी ने 8 मार्च को मुझे कहा- आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं.

मैं उनकी ये बात सुनकर हैरान रह गई थी. फिर एक दिन बाद उन्होंने कहा- बड़ी सुंदर लग रही हो. ऐसा मन कर रहा है पकड़कर किस कर दूं.

मैं उनकी ये बात सुनकर कांपने लगी. मैंने अपने दो कलीग्स को इस बारे में बताया. एक ने असित मोदी को खूब सुनाया. दूसरे ने मुझे असित मोदी के सामने प्रोटेक्ट करने की हर बार कोशिश की.

एक बार असित मोदी ने कहा- रात को तुम्हारी रूम पार्टनर नहीं है तो आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं. जब लगा कि दाल नहीं गलने वाली है, तो मुझे कम स्क्रीन स्पेस मिलने लगी.

पिछले साल भी असित मोदी को जब मैंने छुट्टी मांगने के लिए फोन किया तो उन्होंने मुझे कहा रो मत, पास होती तो हग करता, फ्लर्ट करता.

फ्लर्ट करने के बाद कहते थे कि मैं मजाक कर रहा हूं. मुझे मेरे वकील ने समझाया कि अब चुप रहना सही नहीं है. तुम्हें आवाज उठानी होगी.

दूसरी तरफ, असित मोदी ने जेनिफर के सभी आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है. मगर एक्ट्रेस अपने बयान पर कायम हैं. रिपोर्ट- नेहा वर्मा