16 Feb 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू की दोस्ती किसी से नहीं छुपी है. दोनों ने एकसाथ कई सारी फिल्मों में काम किया है जो हिट भी साबित हुई हैं.
तब्बू और अजय की दोस्ती काफी पुरानी है. उनका बॉन्ड लोगों को काफी पसंद भी आता है. दोनों एक-दूसरे की तारीफ भी करते नजर आते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर तब्बू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोस्त अजय देवगन की बेटी निसा देवगन के बारे में बात करती नजर आती हैं.
वो बताती हैं कि जब उन्होंने पहली बार निसा को देखा था तब उनकी आंखें भर आई थीं. तब्बू ने कहा, 'अजय की जब शादी हुई और उसकी बेटी पैदा हुई तब मुझे लगा कि ये बाप बन गया है?'
'मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. और फिर मैंने निसा को पहली बार देखा था फना फिल्म की शूटिंग पर. वो बहुत छोटी थी. उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे कि ये मेरे दोस्त की बेटी है.'
तब्बू ने आगे बताया कि उनकी मां भी उस शूट पर आई थीं. जब उन्होंने निसा को देखा तब उन्होंने उनसे कहा था कि ये बिल्कुल अजय की कार्बन कॉपी है.
अजय देवगन और तब्बू बचपन से दोस्त हैं. एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया कि अजय उनके भाई के दोस्त थे और तब वो छोटी थीं. तभी उनकी मुलाकात एक्टर से हुई थी.
बहुत पहले एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि कॉलेज में अजय उनके आसपास किसी भी लड़के को नहीं रहने देते थे. उन्होंने मजाक में एक्टर को ही उनकी शादी नहीं होने का कारण भी बताया था.