53 की उम्र में सिंगल तब्बू, शादी-मर्दों पर वायरल हुआ बयान, बोलीं- झूठ...

20 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तब्बू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. 90 के दशक में करियर की शुरुआत करने वाली तब्बू ने अपने अभी तक के करियर में कई बढ़िया फिल्मों में काम किया है.

अफवाहों पर तब्बू का जवाब

तब्बू को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने के लिए भी जाना जाता है. तब्बू 53 की हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. न ही कभी उनके अफेयर के चर्चे हुए.

कुछ वक्त पहले तब्बू का एक बयान ऑनलाइन वायरल हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा था- कोई शादी नहीं, मुझे अपने बेड में एक मर्द चाहिए.'

कई वेबसाइट्स पर एक्ट्रेस का ये बयान छपा था. हालांकि अब एक्ट्रेस की टीम ने साफ कर दिया है कि तब्बू ने कभी ये बयान किसी को दिया ही नहीं. ये बयान झूठा है.

तब्बू ने ये झूठा बयान छापने वाली वेबसाइट्स को झाड़ते हुए एक बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा, 'ऐसी कई वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिनमें तब्बू के नाम पर गलत बयानबाजी की गई है.'

'लेकिन हम सभी को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी भी ये बातें नहीं कही हैं और ऑडियंस को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है.'

साथ ही तब्बू की टीम उन लोगों से भी माफी की मांग की है, जिन्होंने एक्ट्रेस के नाम पर गलत दिए हैं. उन्होंने लिखा- 'हम चाहते हैं कि ये वेबसाइट्स अपने मनगढ़ंत बयान को तुरंत हटा दें और अपने एक्शन के लिए औपचारिक माफी मांगें.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो तब्बू इन दिनों अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिल्म 'भूत बंगला' में काम कर रही हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन इस फिल्म को बना रहे हैं.