31 JAN 2024
Credit: Instagram
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सुपरहिट हुई. मूवी में लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र और शबाना आजमी के kiss सीन की खूब चर्चा हुई.
फैंस और इंडस्ट्री के बीच किसिंग सीन ने सनसनी मचा दी थी. जूम से बातचीत में शबाना ने बताया कि इस सीन को लेकर उन्हें तब्बू काफी चिढ़ाती हैं.
वो मजाक में कहती हैं- तब्बू मेरी neice है, इतनी शैतान है. वो कहती है आपने हिलाकर रख दिया इंडस्ट्री को.
''अब सब आपकी ऐज की लड़कियां कह रही हैं कि kiss सीन होगा तो हम भी करेंगे.''
शबाना ने बताया कि उनके इस सीन ने ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया था. लोग असल में सीटियां मार रहे थे.
लेजेंडरी एक्ट्रेस ने करण जौहर को इसका पूरा क्रेडिट दिया. उनकी वजह से ये सीन पर्दे पर इतनी खूबसूरती से दिखा.
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में 88 साल के धर्मेंद्र और 73 की शबाना के लिपलॉक की किसी ने कल्पना नहीं की थी.
मूवी रिलीज के बाद दोनों के किसिंग सीन के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे थे. फिल्म में धर्मेंद्र-शबाना की जोड़ी एडोरेबल लगी.