27 May 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
'लापता लेडीज' फेम प्रतिभा रांटा को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ 'हीरामंडी' एक्टर ताहा शाह 'नेशनल क्रश' बन चुके हैं. ये दोनों अब साथ नजर आए हैं.
'लापता लेडीज' में पुष्पा देवी का किरदार निभाने वालीं प्रतिभा रांटा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रियल लाइफ में भी उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है.
प्रतिभा इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी नजर आईं. इस शो में उन्होंने संजीदा शेख की बेटी का रोल किया है.
अब प्रतिभा 'हीरामंडी' के अपने कोस्टार ताहा शाह के साथ नजर आईं. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो सामने आया है.
ताहा शाह ने 'हीरामंडी' में ताजदार बलोच का किरदार निभाया है. वेब सीरीज में दमदार परफॉरमेंस के लिए उनकी बहुत तारीफ हो रही है.
वीडियो में ताहा ने एक ऑफ वाइट टी-शर्ट और बैगी जीन्स पहनी है. प्रतिभा पिंक कलर के टॉप और जीन्स में नजर आ रही हैं.
प्रतिभा और ताहा वीडियो में एकसाथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिख रहे हैं. पैप्स को देखकर दोनों मुस्कुराकर पोज भी देते हैं. फिर एक ही गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं.
इस वीडियो पर एक यूजर ने प्रतिभा की फिल्म का रेफरेंस देते हुए कहा, 'ये शमा तो बड़ी चालू निकली, पहले फूल का दीपक... और अब आलमजेब का ताजदार.'
एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि प्रतिभा 'अपने लुक्स और कटिंग की वजह से आलमजेब के रोल में बेस्ट रहतीं.'