एक्टर को उल्टा लटकाकर नीचे जलाई आग, रियल था 'भंसाली की हीरामंडी' का ये खूनी सीन

16 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नवाब ताजदार का रोल निभाकर एक्टर ताहा शाह बदुशा हर तरफ फेमस हो गए हैं. उनके काम को खूब सराहा जा रहा है.

ताहा ने सुनाया किस्सा

'हीरामंडी' में ताजदार बलोच के ब्रिटिश अफसरों से टॉर्चर होने और मर जाने का सीन काफी दर्दनाक था. अब इसे शूट करने को लेकर एक्टर ने बात की है.

इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं उस सीन को करने के लिए काफी उत्साहित था. उस दिन सेट पर हमने कॉस्टयूम पहनी थीं और उन्होंने मुझे बांधकर उल्टा लटका दिया था.'

'मेरे मुंह से थोड़ा खून आ रहा था. मुझे जो हो रहा था वो पसंद नहीं आया. फिर मैंने खुद से पूछा कि मैं ऑडियंस को क्या महसूस करवाना चाहता हूं.'

'मैंने सोचा कि ये घिनौना दिखना चाहिए, लेकिन साथ ही अंत तक दर्शकों की आंखों में आंसू आ जाने चाहिए. जिस दर्द के साथ वो कहता है- आलम, फिर बेहोश हो जाता है. मेरे लिए उस वक्त आलम मेरी मां थीं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'उस दर्द को महसूस करने के लिए मैंने वो नकली खून पिया और उसे अपने सीने में अटकाए रखा. जब मुझे उल्टा लटकाया गया और मेरे नीचे आग जलाई गई तो मैंने उल्टी करना शुरू किया.'

'वो असली उल्टी थी जो सीन में नजर आ रही है, उसमें नकली खून और नाक का गंद मिला हुआ था. मुझे घिन्न आ रही थी, लेकिन मैं चाहता था लोग उस दर्द को महसूस करें.'

ताहा शाह ने बताया, 'मैं लगभग 6 घंटों तक उल्टा टंगा हुआ था और उल्टी कर रहा था. शूट के अंत तक मैं अपने आधे होश खो चुका था.'

एक और इंटरव्यू में ताहा शाह ने बताया कि 'हीरामंडी' से फेम मिलने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. वो पैसे देकर ऑडिशन करने जाते थे. ऐसे में उन्हें कई बार ठगा भी गया है.