तैमूर-जेह की नैनी को मिलते हैं 2.5 लाख रुपये फीस? बोली- मुझे हक है...

6 AUG

Credit: Bhavna Aggarwal

करीना कपूर, नीता अंबानी जैसी बिग्गेस्ट सेलिब्रेटी के बच्चों का ध्यान रख चुकीं ललिता डी सिल्वा जितनी चर्चा में हैं उससे कहीं ज्यादा सैलरी टॉक ऑफ द टाउन है. 

कितनी है ललिला की फीस

कहा जाता है कि ललिता को ढाई लाख रुपये से भी ज्यादा हर महीने सैलरी के तौर पर मिलती है. इसका खुलासा उन्होंने आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में किया.

ललिता ने आठ साल तक करीना कपूर के बच्चों तैमूर और जेह का बतौर नर्स ख्याल रखा. फिलहाल वो राम चरण की बेटी की केयरटेकर हैं.

ललिता ने कहा कि लोग मेरी सैलरी की तुलना तैमूर के दौर के प्रधानमंत्री की सैलरी से करते आ रहे हैं. मैं कहती थी कि मुझे उम्मीद है कि मुझे इतना पैसा मिलेगा. 

लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मुझे इतनी सैलरी मिलनी चाहिए क्योंकि मैंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है.

फीस के मामले में, मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा गया. हालांकि, कुछ लोग जानते हैं कि मैं 24/7 काम कर रही हूं, कोई छुट्टी नहीं, कोई त्योहार नहीं, मैं हमेशा ड्यूटी पर रहती हूं. 

किसी भी कॉर्पोरेट लेवल पर भी एम्प्लॉई की लाइफ बैलेंस्ड रहती है. मेरे पास कोई नहीं है. मुझे क्या मिल रहा है? मैं हमेशा क्लाइंट के साथ रहती हूं. 

मुझे इतना पैसा लेने का हक है, और उन्हें मुझे उतना ही देना चाहिए. मुझे नैनी, सिस्टर, नर्स, जो भी कहें, लेकिन मेरे काम का सम्मान करें. 

ललिता ने साथ ही बताया कि करीना-सैफ दोनों ही बच्चों का ध्यान रखते हैं. तैमूर जितना भोला है, जेह उतना ही शरारती है.