21 JAN
Credit: Instagram
सैफ अली खान के घर 16 जनवरी को बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे घुसा था. शरीफुल ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
खून से लथपथ सैफ बेटे तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर आधी रात को लीलावती अस्पताल गए थे. इतने छोटे बच्चे के जख्मी पिता के साथ हॉस्पिटल जाने पर तैमूर की एक्स नैनी ललिता डीसिल्वा ने रिएक्ट किया है.
BollywoodShaadis संग बातचीत में ललिता डीसिल्वा ने कहा कि तैमूर के लिए हॉस्पिटल जाकर पिता को खून से लथपथ हालत में देखना ठीक नहीं है. इससे तैमूर की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है.
जख्मी पिता सैफ संग तैमूर के हॉस्पिटल जाने पर उनकी एक्स नैनी बोलीं- मैं समझती हूं कि तैमूर अपने पिता की तरह इंटरनली बहुत स्ट्रॉन्ग माइंडेड बच्चा है.
लेकिन ये सब उनकी मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी खराब है. हो सकता है जो हुआ है, वो उनके जहन में कभी-कभी आता रहे जो इस उम्र में बच्चे की मानसिक सेहत के लिए ठीक नहीं है.
तैमूर की बहादुरी की तारीफ करते हुए ललिता बोलीं- 8 साल का बच्चा खून से लथपथ अपने पिता को हॉस्पिटल लेकर जा रहा है, ये बहुत बड़ी बात है. ये कोई नहीं कर सकता है.
तैमूर काफी स्ट्रॉन्ग है. इस उम्र में भी जख्मी पिता का ध्यान रख रहा है. तैमूर सच में बहुत स्ट्रॉन्ग है. इस इंसीडेंट ने मुझे हिलाकर रख दिया है.
बता दें कि ललिता डीसिल्वा करीब 7 साल तक तैमूर की नैनी रह चुकी हैं.