20 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग उनके जन्म से ही जबरदस्त है. एक वक्त था जब नन्हे तैमूर की एक झलक पाने को पैपराजी बेकरार रहती थी.
तैमूर अली खान के चर्चे उनके जन्म के बाद ही होने लगे थे. उनकी फोटो खींचने के लिए पैपराजी करीना और सैफ के घर के बाहर खड़े रहते थे. ऐसे में उनकी नैनी परेशान रहती थीं.
30 साल से ज्यादा का एक्सपीरिएंस रखने वाली पीडियाट्रिक नर्स ललिता डिसिल्वा एक वक्त पर तैमूर की नैनी हुआ करती थीं. बच्चे का ख्याल रखने को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की है.
उन्होंने कहा, 'मीडिया और पब्लिक का तब बहुत प्रेशर था. मुझे लोगों को कहना पड़ता था- ये बच्चा है. इसका पीछा मत करो. तुम लोग ऐसे बर्ताव क्यों कर रहे हो?'
'मैं दूसरी मांओं से कहती थी कि मैँ जानती हूं तैमूर क्यूट है. उसके पेरेंट्स भी क्यूट और हैंडसम हैं, लेकिन अपने बच्चों पर ध्यान दीजिए. अपने खुद के बच्चों की फोटो खींचिए.'
'बहुत प्रेशर था, लेकिन मैंने मैनेज किया. मेरे पास मीडिया को हटाने और उन्हें फोटो न लेने देने का कोई एक्सपीरिएंस नहीं था फिर भी मैंने मैनेज किया.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं तैमूर की सेफ्टी को लेकर बेहद परेशान थी. मेरा मानना था कि इस सबसे उन्हें बचाकर रखना चाहिए.' ललिता ने तैमूर के छोटे भाई जेह का ख्याल भी रखा था.