'कोई आवाज़ नहीं' तैमूर की नैनी से बोला हमलावर, करीना के बेटे के पास गया और...

16 Jan

Credit: Yogen Shah

मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में एक्टर सैफ अली खान के घर काम करने वाली केयरटेकर ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 4 साल से सैफ के घर काम कर रही है. 

नैनी का सामने आया बयान

नैनी ने कहा- मैं अभिनेता सैफ अली खान का छोटे बेटे की देखभाल का काम करती हूं. सैफ का परिवार, बिल्डिंग के 12वीं फ्लोर पर रहता है. हर मंजिल पर 3 कमरे हैं. सैफ और करीना और बाकी के लोग रूम्स में रहते हैं. 

"15 जनवरी की रात लगभग 11 बजे छोटे बेटे को खाना खिलाकर सुला दिया था, जिसके बाद वो सोने के लिए चले गए. रात में 2 बजे कुछ आवाज आई, जिसके चलते में जग गई. उस समय बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था. लाइट जल रही थी."

"मुझे लगा कि करीना मैडम अपने बच्चों से मिलने आई होंगी. ये देखकर मैं फिर सो गई, लेकिन दोबारा मुझे अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए मैं बाथरूम के दरवाजे पर देखने के लिए उठ गई."

"जब मैंने झुककर यह देखने की कोशिश की कि बाथरूम में कौन है, तो एक इंसान बाहर आया. करीना और सैफ के छोटे बेटे के बिस्तर के पास जाने लगा. यह देखकर मैं जल्दी से उठ कर बच्चे के पास गई तो उसने उंगली से कहा "कोई आवाज नहीं"."

"उस समय कुछ लोग जग गए. यह देख आरोपी ने उसे भी धमकाते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं. जब मैं जेह को उठाने गई तो वह अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कुछ और दाहिने हाथ में एक लंबा पतला हेक्सा ब्लेड लेकर मेरी ओर दौड़ा."

"हाथापाई के दौरान उसने मुझ पर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की, जब मैंने हाथ आगे बढ़ाकर उससे बचने की कोशिश की तो मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और बाएं हाथ के बीच वाली उंगली पर चाकू लग गया."

"उस वक्त मैंने उससे पूछा "तुम्हें क्या चाहिए" तो उसने कहा "पैसों की जरूरत है, मैंने पूछा कितने." फिर उसने अंग्रेजी में कहा- 1 करोड़."

"उसी समय मौका पाकर चिल्लाता हुआ कमरे से बाहर भाग गया. सैफ और करीना मैडम उनकी आवाज के साथ एक साथ दौड़ते हुए पास आए. जब सैफ ने पूछा कि वह कौन है, वह क्या चाहता है तो उसने सैफ पर हमला कर दिया."

"उसी समय जब कोई और अंदर आया तो शख्स ने उस पर भी हमला कर दिया. हम सभी कमरे से बाहर भागे और कमरे का दरवाज़ा खींचा. फिर हम सभी उसके पास भागे आवाज सुनकर सो रहे रमेश, हरि, रामू और पासवान भी बाहर आए."

"हम उसे लेकर दोबारा कमरे में गये तो कमरे का दरवाजा खुला था. इस घटना में सैफ को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास, पीठ के बाईं ओर और बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उससे खून निकल रहा था."

"दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें लगी थीं. एक अज्ञात व्यक्ति, उम्र लगभग 35 से 40 साल. रंग सांवला, पतला शरीर, गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहने हुए, सिर पर कैप लगाए हुए था." (रिपोर्ट- दिव्येश)