8 साल के हुए करीना के लाडले तैमूर, बहन इनाया संग दिखा क्यूट बॉन्ड, VIDEO वायरल

20 दिसंबर

Credit: Social Media

बॉलीवुड के फेवरेट लिटिल स्टार तैमूर अली खान 8 साल के हो गए हैं. तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 में हुआ था. इस मौके पर बुआ सोहा ने इनाया संग इनका एक वीडियो शेयर किया है. 

8 साल के हुए तैमूर

वीडियो में तैमूर और इनाया, दोनों ही मस्ती करते दिख रहे हैं. साथ में बेड पर कूद रहे हैं. स्विमिंग कर रहे हैं. पास्ता खा रहे हैं. 

सोहा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- बेड पर कूदने से लेकर स्विमिंग करने तक, हम साथ में काफी दूर आ गए हैं. तुम्हें परिवार का साथ मिलता रहे.

"अच्छा खाना हम साथ खाते रहें और प्राइस भी बांटते रहें. हैप्पी बर्थडे टिम भाई." बता दें कि शर्मिला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तैमूर की एक साल में पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी.

"तैमूर को पता नहीं था कि फेम क्या होता है. लेकिन एक साल में ही वो इतना पॉपुलर हो गए कि शायद ही कोई स्टार किड इस तरह हुआ हो."

बता दें कि तैमूर काफी शांत स्वभाव के हैं. हाल ही में इनके स्कूल में एन्वल डे हुआ, जिसमें पापा सैफ और मां करीना उनकी परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करते नजर आए.

वैसे तो हर साल करीना और सैफ मिलकर तैमूर के लिए बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं, लेकिन इस बार देखना होगा कि वो क्या स्पेशल करते हैं.