अंबानी परिवार जैसा है इस एक्टर का घर, 'तैमूर की नैनी' ने बताया 24 घंटे का रुटीन

30 July 2024

Credit: Instagram

तैमूर और जेह अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा इन दिनों लाइमलाइट में हैं. वो अनंत अंबानी को भी संभाल चुकी हैं.

कोनिडेला फैमिली की तारीफ

आजकल ललिता साउथ स्टार रामचरण की बेटी क्लिन कारा का ध्यान रखती हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ललिता ने कोनिडेला फैमिली संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.

उन्होंने रामचरण और उपासना के परिवार की तारीफ की है. उनके मुताबिक, अंबानी फैमिली और कोनिडेला फैमिली काफी सेम है.

वो कहती हैं- बहुत अच्छी फैमिली है. ऐसा लगा जैसे मैं अंबानी फैमिली से कोनिडेला फैमिली में चली गई. दोनों सेम हैं.

अंबानी परिवार की तरह ही रामचरण के परिवार ने मेरा वॉर्म वेलकम किया. सब कुछ अच्छा है. मुझे आराम करना है तो मैडम (उपासना) बेबी का ख्याल रखेंगी.

उपासना मैम अभी भी ऐसा करती हैं.  वो और रामचरण दोनों बच्ची का ख्याल रखते हैं. वे हैंड्स ऑन पेरेंट्स हैं.

अगर आप पहले से उन्हें समझा दोगे कि कैसे बच्चे की देखभाल करनी है, तो वो कर लेंगे. सब जगह पर यही होता है.

बीच में हमें आराम करने को भी मिलता है. ऐसा नहीं होता कि आप जबरदस्ती खड़े रहो और बच्चे को देखते रहो.

ललिता ने कहा- उनके परिवार के सभी लोग नॉर्मल हैं. सभी डाउन टू अर्थ हैं. सबका बिहेवियर बेहद अच्छा है.

मालूम हो, रामचरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. उनकी प्यारी सी बेटी है, जो सबकी लाडली है.