8 OCT
Credit: Social Media
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स ने पहले दिन से धमाका कर दिया है. कई सितारों के बीच लड़ाई-झगड़े होने भी शुरू हो गए हैं.
वहीं, बीते दिन के एपिसोड में तजिंदर बग्गा ने मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं.
शो में एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते संग बातचीत करते हुए तजिंदर बग्गा ने कहा-पहले मैं एस्ट्रोलॉजी में यकीन नहीं रखता था. लेकिन मेरा एक एस्ट्रोलॉजर दोस्त है.
एक दिन मैंने उसकी फोटो सिंगर सिद्धू मूसेवाला संग देखी थी. मैंने उससे पूछा था कि वो सिद्धू मूसेवाला से क्यों मिला.
मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला उसे अपनी राशि दिखाने आए थे. ये जानकर मैं हैरान रह गया था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि सिद्धू मूसेवाला इन चीजों में यकीन रखते थे.
मेरे दोस्त ने बताया कि वो सिद्धू मूसेवाला के साथ उस दिन 4 घंटे रहा था. उसने सिद्धू मूसेवाला को पहले ही सतर्क कर दिया था कि उनपर खतरा मंडरा रहा है और उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए.
मैंने अपने दोस्त से पूछा था क्या उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को डायरेक्टली बताया था कि उनकी जान को खतरा है, तब उसने कहा कि एस्ट्रोलॉजी में हम सीधा नहीं बता सकते कि कोई मरने वाला है.
मेरे दोस्त ने बताया था कि उसने सिद्धू मूसेवाला को पहले ही वॉर्न कर दिया था और देश छोड़ने को कह दिया था. सिद्धू ने भी देश से बाहर जाने का प्लान बना लिया था.
जब मेरे दोस्त ने मुझे ये बताया था तो मैं सोचने लगा था कि जो इंसान शोज और बाकी चीजों से महीने के 15-20 करोड़ रुपये कमा रहा है. वो एस्ट्रोलॉजर के कहने पर देश छोड़कर क्यों ही जाएगा. उस वक्त मुझे लगा था कि मैं तो ऐसा कभी नहीं करता.
लेकिन सतर्क करने के 8 दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला मर गया. मैंने तभी अपने उस एस्ट्रोलॉजर दोस्त को कॉल किया. तब से मैं एस्ट्रोलॉजी में अंधा विश्वास करने लगा हूं.
बता दें कि 2022 में सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी करके कत्ल कर दिया गया था.