ब्रेकअप के बाद तमन्ना-विजय ने डिलीट की एक दूसरे की फोटोज? एक्टर की पहली पोस्ट वायरल

7 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि दोनों कुछ हफ्तों पहले अलग हो गए हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में खुलकर बात नहीं की है.

तमन्ना-विजय का हुआ ब्रेकअप!

बताया जा रहा है कि तमन्ना और विजय के बीच दूरी आने की वजह शादी का प्रेशर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस विजय संग अपने रिश्ते को शादी में बदलना चाहती थीं लेकिन एक्टर इसके लिए तैयार नहीं थे.

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच खबर आई है कि विजय और तमन्ना ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटोज को डिलीट कर दिया है. दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नजर डाली जाए तो ये बात झूठ साबित होती है.

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने एक दूसरे की फोटोज को इंस्टाग्राम से डिलीट नहीं किया है. दिसंबर 2024 में तमन्ना ने विजय और अपने दोस्तों संग अपना जन्मदिन भी मनाया था. वो पोस्ट भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है.

विजय वर्मा के प्रोफाइल पर भी तमन्ना संग उनके फोटोशूट को देखा जा सकता है. इनमें से एक फोटोशूट 'लस्ट स्टोरीज 2' के वक्त का है, जिसमें दोनों की आग लगाने वाली केमिस्ट्री नजर आई थी.

वैसे ब्रेकअप की खबरों के बीच में विजय वर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पहली पोस्ट भी शेयर कर दी है. इस साल जयपुर में हो रहे IIFA अवॉर्ड्स को एक्टर होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने अपनी रिहर्सल की फोटोज शेयर की हैं.

तस्वीरों में विजय वर्मा को अभिषेक बनर्जी के साथ देखा जा सकता है. एक फोटो में उनके हाथ में स्क्रिप्ट है तो वहीं एक में उन्होंने लिखा है कि वो जयपुर में ऑडियंस से मिलेंगे.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अभी तक अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात नहीं की है और न ही इसे कन्फर्म किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों अलग होने के बाद भी दोस्त बने हुए हैं.