ब्रेकअप के बाद दर्द में तमन्ना भाटिया? शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- नियमों को...

25 Mar 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बीते कुछ समय से अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

चर्चा में तमन्ना की पोस्ट

Credit: Credit name

ब्रेकअप के बाद दोनों अब एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आते हैं. रवीना टंडन की होली पार्टी में भी दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे. 

विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की है, जिसे फैंस उनके ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं.

तमन्ना ने इंस्टा स्टोरी पर Pablo Picasso का एक कोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- रूल्स को प्रो की तरह सीखें, ताकि आप उन्हें एक आर्टिस्ट की तरह तोड़ सकें.

इससे पहले तमन्ना ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था- किसी चमत्कार के होने का इंतजार मत करो, बल्कि इसे खुद क्रिएट करो. 

रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2022 'लस्ट स्टोरीज 2' के शूट के दौरान एक दूजे को डेट करना शुरू किया था. लेकिन फिर दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस के दिल तोड़ दिए.

तमन्ना और विजय ने अपने ब्रेकअप को कंफर्म तो नहीं किया है, लेकिन दोनों के अलग होने की वजह शादी बताई जा रही है. ऐसी चर्चा है कि तमन्ना शादी करना चाहती थीं, लेकिन विजय इसके लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों अलग हो गए.