1 Jan
Credit: Social Media
लवबर्ड्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ समय से एक-दूजे के साथ हैं. दोनों रिश्ते में हैं, जिसके बारे में कुछ इंटरव्यूज में विजय कन्फर्म कर चुके हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना और विजय, दोनों ही इस साल 2025 में शादी करने का भी प्लान कर रहे हैं. हालांकि, इनकी ओर से अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
पर कहा यही जा रहा है कि अपने रिश्ते को ये आगे बढ़ाते हुए शादी कर सकते हैं. विजय और तमन्ना, न्यू ईयर के मौके पर वेकेशन के लिए गए हुए हैं.
विजय ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में वो एक महिला के पास बैठे नजर आ रहे हैं. उस महिला के हाथ पर विजय के नाम का टैटू बना हुआ है.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये टैटू शायद तमन्ना के हाथ पर बना हुआ है. पर ऐसा नहीं है. दरअसल, विजय के नाम का टैटू फोटोग्राफर वंश विरमानी ने कराया हुआ है.
फैन्स गलत समझ रहे हैं कि ये हाथ तमन्ना का है. लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि विजय और तमन्ना को हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में स्पॉट किया गया था.
दोनों साथ में आए थे. तमन्ना हर बार की तरह इस बार की पार्टी में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, विजय उनका ख्याल रखते दिखे थे.