24 Mar 2025
Credit: Instagram
तमन्ना भाटिया साउथ और हिंदी सिनेमा की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. तमन्ना को उनकी खूबसूरती और बेदाग स्किन के चलते 'मिल्की ब्यूटी' का नाम दिया गया है.
लेकिन एक इवेंट में 'मिल्की ब्यूटी' कहे जाने पर तमन्ना काफी ज्यादा भड़क गईं. उन्होंने करारा जवाब दिया और महिलाओं को इज्जत देने पर जोर दिया.
दरअसल, तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' में शिव शक्ति के रूप में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उन्होंने एक शिव भक्त की भूमिका निभाई है, जो अपने गांव को बुरी ताकतों से बचाती है.
फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जब तमन्ना से पूछा गया कि डायरेक्टर को कैसे लगा कि 'मिल्की ब्यूटी' तमन्ना इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं? तो एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया.
डायरेक्टर अशोक तेजा से एक फीमेल रिपोर्टर ने सवाल किया- आपने 'मिल्की ब्यूटी' को देखकर ऐसा क्यों सोचा कि वो शिव शक्ति के रोल के लिए फिट हैं?
इस सवाल से तमन्ना भड़क गईं. उन्होंने जवाब देते हुए कहा- आपके सवाल में ही जवाब है. वो 'मिल्की ब्यूटी' को इस तरह से नहीं देखते, जिसपर शर्मिंदा किया जाए या जिसके बारे में बुरा महसूस किया जाए.
एक महिला के ग्लैमर को सेलिब्रेट करना चाहिए. हम महिलाओं को भी खुद को सेलिब्रेट करना चाहिए. तभी हम उम्मीद कर सकते हैं कि दूसरे लोग भी हमें सेलिब्रेट करेंगे.
तमन्ना आगे बोलीं- अगर हम खुद को एक अलग तरीके से देखेंगे तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं कर सकता. यहां हमारे साथ एक शानदार शख्सियत (फिल्म डायरेक्टर) हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते हैं.
तमन्ना भाटिया की बात करें तो उनकी फिल्म 'ओडेला 2' 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस उन्हें शिव शक्ति के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.