7 Mar 2025
Credit: Tamannaah Bhatia
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का डेटिंग के 2 साल बाद ब्रेकअप हो गया है. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है.
पहले कहा जा रहा था कि तमन्ना की ओर से शादी को लेकर प्रेशर डाला जा रहा था. लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिश्ते और प्यार को लेकर अपनी बात रखी.
तमन्ना ने कहा- मुझे लगता है कि लोग प्यार और रिश्ते में कन्फ्यूज हो जाते हैं. मैं ये बात सिर्फ महिला और पुरुष के बीच के रिश्ते को लेकर नहीं कह रही, बल्कि दोस्ती में रहकर भी कह रही हूं.
"जब प्यार कंडीशनल होता है तो वो प्यार नहीं होता. प्यार का मतलब होता है अनकंडीशनल रहना. प्यार एक तरफा होता है. दो लोग एक-दूसरे को प्यार करते हैं. पर प्यार एक इनसाइड जॉब भी होता है."
"अगर मुझे किसी को प्यार करना है तो मैं उसको वैसे रहने दूंगी जैसा वो है. मुझे नहीं लगता कि आपको अपने आइडिया को उसपर थोपना चाहिए."
"आप उनसे प्यार करते हो, क्योंकि वो जैसे हैं आपको पसंद हैं. वो समय के साथ बदलते हैं और किस तरह बदलते हैं ये सबकुछ मायने रखता है."