सालों डेटिंग के बाद टूट गया तमन्ना भाट‍िया-विजय वर्मा का रिश्ता? ऐसी है चर्चा

4 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों के चर्चे अक्सर होते हैं. फैंस तमन्ना की ब्यूटी और विजय के लक के कायल हैं. हालांकि अब दोनों को लेकर बुरी खबर आई है.

तमन्ना-विजय का हुआ ब्रेकअप

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया है. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से इस बारे में बताया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों हफ्तों पहले अलग हो गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता भले ही खत्म हो गया है लेकिन दोनों के बीच अभी भी एक दूसरे के लिए इज्जत और प्यार है. वो आगे भी दोस्त बने रहेंगे.

सूत्र का कहना है कि दोनों फिलहाल अपने प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि विजय और तमन्ना ने अपने रिश्ते का पब्लिक में ऐलान साल 2023 में आई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' के दौरान किया था.

इसके बाद से अभी तक दोनों को अलग-अलग इवेंट्स और पार्टियों में साथ देखा जा रहा था. विजय का कहना था कि वो अपने रिश्ते को छुपा नहीं रहे लेकिन प्राइवसी जरूर चाहते हैं.

तमन्ना और विजय के अलग होने की खबरें इसलिए आ रही हैं क्योंकि दोनों को काफी वक्त से साथ नहीं देखा गया है. ब्रेकअप को लेकर दोनों से आजतक ने कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

बता दें कि रिश्ते को लेकर विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और तमन्ना एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं. तो वहीं एक्ट्रेस का कहना था कि विजय और उनके बीच काफी ओपननेस है.