अतीत में मिला धोखा-टूटा एक्ट्रेस का दिल? सालों बाद इस हीरो पर हुईं फिदा

8 SEPT

Credit: Instagram

स्त्री 2 फिल्म में अपना जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया प्यार में हैं. उन्होंने रिलेशनशिप एडवाइस भी दी है. 

प्यार में है तमन्ना 

तमन्ना ने अपने पास्ट रिलेशनशिप से काफी सबक लिया है, उन्होंने शेयर करते हुए बताया कि ऐसा क्या है जो किसी रिश्ते में अड़चन बनता है. 

तमन्ना ने राज शमामी को दिए इंटरव्यू में कहा कि आपके रिलेशनशिप का जो शुरुआती दौर है वो हमेशा आड़े आता है. 

ये आपके रिश्ते में अड़चन बन जाता है. ये बदलता नहीं है, आपको भी पता है कि ये प्रॉब्लमैटिक जोन हैं और आएगा ही आएगा. 

हालांकि बाकी लोग उनकी बात से सहमत नजर नहीं आए लेकिन एक्ट्रेस ने समझाया कि अपने पास्ट रिलेशनशिप से उन्होंने यही सीखा है. 

दरअसल, तमन्ना का मानना है कि हर रिश्ते में कपल शुरू शुरू में सारे एफर्ट लगाता है, लेकिन बाद में सब ठंडा पड़ जाता है, जिससे फर्क पड़ता है. 

तमन्ना भाटिया विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. कपल अकसर ही हाथ में हाथ डाले हैंगआउट करता दिख जाता है. 

रूमर्स हैं कि तमन्ना पास्ट में विराट कोहली और साउथ एक्टर कार्ति को भी डेट कर चुकी हैं.