'सुसाइड करना चाहा' विदेश में गुमनाम जिंदगी जी रहा मशहूर एक्टर, क्यों छोड़ी एक्टिंग?

4 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ना जानें कितने चेहरे ऐसे हैं, जो एक गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं. इन्हीं में से एक तमिल एक्टर अब्बास भी हैं.

 तमिल एक्टर का छलका दर्द 

अब्बास को Kadhal Desam, Padayappa, Kandukondain Kandukondain और Hey Ram जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

उन्हें हारपिक का ऐड करते हुए भी देखा गया था, जिसके लिए वो काफी ट्रोल हुए थे. 2015 में एक्टर अचानक एक्टिंग छोड़कर न्यूजीलैंड में बस गए.

 वहीं अब एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ और स्ट्रगल को लेकर कई बातें शेयर कीं. एक्टिंग छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा- एक वक्त पर मैं बोर हो गया था.

 'ये बिल्कुल रिलेशनशिप की तरह है. मैं एक तरह की फिल्मों से बोर हो गया था. जाहिर है कि दर्शक भी बोर हो गए होंगे. मुझे कुछ अलग करना था.'

 'मैं फैमिली के साथ न्यूजीलैंड चला गया. वहां मैंने वो करना चाहा, जो मैं इंडिया में नहीं कर पाया. मैंने कैब चलाई, पैट्रोल पंप और कंट्रक्शन साइट पर काम किया.'

'मैं कंट्रक्शन साइट का टॉयलेट यूज ना करके. पैट्रोल पंप से कुछ सामान लेता और फिर वहां का वॉशरूम यूज करता. मुझे लगा कि मैंने इन्हें बताया कि मैं अब्बास हूं, तो ये चौंक जाएंगे.'

'मैंने उनका रिएक्शन अपने दिमाग में बैठा लिया. बस इसलिए उनसे कुछ नहीं कहता.' हारपिक पर हुई ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा- इससे मुझे पैसा मिला. उन पैसों से मेरा घर चला, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

अब्बास ने मुश्किल दिनों पर बात करते हुए कहा कि कई बार वो इतना परेशान हुए कि उन्हें सुसाइड तक का ख्याल आया. पर फिर उन्होंने खुद पर फोकस किया और आज लाइफ बेहतर है. 

तमिल एक्टर तब्बू, ममूटी और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं. 

Read Next