दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा अस्पताल में एडमिट हैं. उम्र से संबंधित परेशानियों के कारण उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.
फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनकी कंडीशन पहले से बेहतर है. फैंस उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं.
मां अस्पताल में हैं, इस मुश्किल घड़ी में भी तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी अपने वर्क कमिटमेंट को पूरी करती हुई दिखीं.
सोमवार को मुंबई में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 का शूट होना था. शो के सेट पर तनीषा अपनी परफॉर्मेंस के लिए पहुंचीं.
एक्ट्रेस का काम के प्रति ऐसा डेडिकेशन देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. तनीषा को फैंस ने परफॉर्मेंस के लिए ऑल द बेस्ट कहा है.
व्हाइट एंड पिंक शेड के लहंगे में तनीषा डांस शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं. वो इस आउटफिट में बला सी खूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने हंसते हुए पैप्स को पोज दिए. यूजर्स उनके स्टनिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ भी उनके प्रोफेशनलिज्म की सराहना की है.
लोगों ने तनीषा को स्ट्रॉन्ग बताया. एक यूजर ने कहा- एक्ट्रेस अपनी हंसी के पीछे दर्द छिपा रही हैं. दूसरे ने उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की हिम्मत दी.
मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो तनीषा को मां को अस्पताल में छोड़ शूट पर आने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है एक्ट्रेस के लिए फैमिली जरूरी नहीं.
वर्कफ्रंट पर, तनीषा डांस शो में बेहतरीन कर रही हैं. सभी जज उनसे इंप्रेस्ड हैं. तनुजा भी अपनी बेटे को शो जीतते हुए देखना चाहती हैं.