5 June 2024
Credit: Tanishaa Mukerji
बॉलीवुड में काजोल ने अपनी एक्टिंग और काम से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. वहीं, इनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी इनसे काफी पीछे रही हैं.
हर बार काजोल और तनीषा के बीच तुलना होती नजर आई. दोनों के करियर को लेकर फैन्स ने बातें बनाईं. हाल ही में तनीषा ने इसी तुलना पर जवाब दिया.
तनीषा ने कहा- मैंने बहुत कम फिल्में की हैं. पर काजोल ने मुझे बिना काम के लग्जूरी और कम्फर्टेबल लाइफ दी, इसलिए मैंने कम फिल्में करना चुना.
हालांकि, तनीषा ने ये जवाब मजाक में दिया. आगे उन्होंने कहा कि मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. मैं खुद को, बहन को और इस तुलना को देखती ही नहीं हूं.
"मैं खुद को बाकी के एक्टर्स से कंपेयर ही नहीं करती. न उनकी जगह खुद को देखती हूं. मैं अपनी बहन से भी खुद की तुलना नहीं करती हूं."
"हर एक्टर की अपनी जर्नी होती है. मेरा करियर मेरी बहन की तरह अच्छा नहीं रहा. दीदी ने 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था."
"मुझे उन्होंने सारी लग्जूरी दी. और मैं खुद के करियर को लेकर शुक्रगुजार हूं कि जो मुझे चाहिए था, वो उन्होंने दिया. मेरा करियर काफी कम्फर्टेबल रहा. मुझे ज्यादा काम नहीं करना पड़ा."