6 June 2024
Credit: Instagram
इन दिनों एक्टर्स को लेकर एक बहस छिड़ी है. कई फिल्ममेकर्स का आरोप है एक्टर्स की गैरजरूरी डिमांड, एक्स्ट्रा वैनिटी की वजह से उनका प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ता है.
जब तनीषा मुखर्जी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने साफ कहा- जितना बड़ा स्टार होगा, उतने ज्यादा नखरें होंगे. एक्टर्स के कॉन्ट्रीब्यूशन की सराहना होनी चाहिए.
तनीषा के मुताबिक, इंडस्ट्री में सब डिमांड और सप्लाई का खेल है. स्टार कल्चर और उनकी डिमांड पर एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी राय रखी.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में तनीषा ने कहा- आप ये नहीं कह सकते इस एक्टर के पास बहुत सारी वैनिटी है. कितना टाइम उसने आपके सेट पर बिताया है, इसे भी ध्यान में रखना चाहिए.
जैसे अक्षय कुमार कहते हैं वो 9-5 बजे तक काम करते हैं. वो घर जाकर जिम करेंगे. क्या आपका दूसरा एक्टर भी 9-5 की शिफ्ट कर रहा है?
आपकी हिम्मत कैसे हुई ये कहने की- एक्टर्स के नखरे? क्या वो अपनी मर्जी से आपके सेट पर 14 या 18 घंटे की शिफ्ट करना चाहता है?
इन सभी चीजों को सोचो फिर कमेंट करो. लंबे शूट में एक्टर्स को शेफ, जिम चाहिए ताकि वो अपना खाना मैनेज करें, वर्कआउट कर सकें.
हर स्टार के नखरें होते हैं, वरना वो स्टार ही क्यों कहलाएंगे. जितना बड़ा स्टार, उतने ज्यादा नखरे. कुछ लोग इसे मानते हैं.
अगर आप इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर हैं, आपका बजट कम है, तो अपने एक्टर से बात करो. लेकिन अगर आप कॉर्पोरेट हैं, तो पैसों को देखकर एक्टर्स डिमांड जरूर करेंगे.
वर्कफ्रंट पर, तनीषा को पिछली बार डांस शो ;झलक दिखला जा; 11 में देखा गया था. वो शो के मिड में बाहर हो गई थीं.