'काजोल एक दिन मुझे मार देगी', बोलीं छोटी बहन तनीषा, बताया क्यों खौफ में रहती थीं मां तनुजा

1 FEB 

Credit: Instagram

काजोल और तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर सिब्लिंग्स हैं. दोनों बहनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी इंप्रेस करती है. 

काजोल के बारे में बोलीं तनीषा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम बहनों की तरह काजोल और तनीषा भी बचपन में एक दूसरे से काफी ज्यादा फाइट करती थीं. 

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में तनीषा ने खुलासा किया कि उनकी मां तनुजा ने दोनों बहनों के फिजिकली फाइट करने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि मां को लगता था कि काजोल अपनी छोटी बहन तनीषा को मार डालेंगी. 

Hauterrfly संग इंटरव्यू में तनीषा से उनके बचपन के बारे में पूछा गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग महिलाओं ने पालकर बड़ा किया है. 

  तनीषा बोलीं- मुझे मेरी ग्रेट-ग्रैंडमदर ने पालकर बड़ा किया है. मेरी मां काम पर जाती थीं. मां के भाई और उनकी दो बेटियां भी हमारे साथ ही रहती थीं. इसलिए मैं तीन बहनों के साथ बड़ी हुई हूं.

तनीषा ने आगे बताया कि उनकी मां तनुजा को अपनी छोटी बेटी की चिंता सताती रहती थी. तनीषा बोलीं- काजोल और मैं बहुत ज्यादा लड़ाई करते थे.

वो मुझसे उम्र और साइज दोनों में ही काफी बड़ी हैं. वो फिजिकली भी मुझसे बड़ी हैं. मेरी मां को ये डर लगा रहता था कि काजोल एक दिन मुझे मार देगी.

काजोल जब बच्ची थी, तब उनका टेंपर काफी ज्यादा खराब था. मेरी मां काफी डरी हुई रहती थीं. ऐसे में मेरी मां ने एक नियम बनाया था कि हम दोनों एक दूसरे को छुए बिना ही लड़ाई कर सकते हैं.

मुझे लगता है कि मम्मी ने जो हमारे लिए किया वो बहुत ही अच्छी चीज थी. उसी की वजह से काजोल और मेरे बीच सिस्टरहुड का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना था.