31 JAN
Credit: Instagram
तनीषा मुखर्जी पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री में हैं. वो फिल्मों में कम और रियलिटी शोज, इवेंट्स में ज्यादा नजर आती हैं.
एक्ट्रेस ने Hauterrfly संग बातचीत में अपने बचपन से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं. बताया कैसे वो स्कूल के दिनों में छेड़छाड़ का शिकार हुई थीं.
तनीषा के मुताबिक, बचपन में जब वो अपनी दोस्तों संग कहीं बाहर जाती थीं, तब सड़क पर लड़के उन्हें छूने की कोशिश करते थे.
तनीषा ने सवाल उठाया ऐसे खौफनाक वाकयों की वजह से ही क्यों पता चलता है कि आप लड़की हैं. ये सब क्रेजी है जो इंडिया में ज्यादातर लड़कियों के साथ हुआ है.
एक्ट्रेस ने कहा- जब हम स्कूल जाते थे या कहीं बाहर जाते थे हमें रोड पर खुद को बचाते हुए चलना पड़ता था. रास्ते में चलते हुए लोगों में से पता नहीं कौन आपको कहां छुएगा.
पहले शुरुआत में जब ये होता है आप शॉक्ड हो जाते हैं. लेकिन फिर आप मुंहतोड़ जवाब देते हो, थप्पड़ मारते हो, चिल्लाते हो, धक्का देते हो.
तनीषा ने कहा उनके साथ छेड़खानी करने वाले को उन्होंने थप्पड़ भी जड़ा है. एक बार बस में किसी ने ऐसा कुछ किया तो उन्होंने सबके सामने उसे डांटा था.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इवेंट में भी किसी ने उन्हें छेड़ा था. भीड़ में वो घिर गई थीं. वहां काजोल को अवॉर्ड मिलना था. तब वो 12-13 साल की थीं.
तनीषा को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली. अब वो मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म वीर मुरारबाजी है.